कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य और चिकित्सा पर GIJN गाइड  

कोविड-19 के दौर में हेल्थ केयर पर रिपोर्टिंग काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण हो चुकी है। इस पर रिपोर्टिंग के लिए लंबे-लंबे दस्तावेजों के अध्धयन के साथ ही मेडिकल फील्ड के शब्दजाल से अच्छी तरह से परिचित होना भी बहुत जरूरी है। वहीं, इससे जुड़े आंकड़ों को समझना और उन्हें अपनी खबर का हिस्सा बनाना भी बेहद अहम है। अगर आप तेजी से सीखने में दिलचस्पी रखते है तो खोजी पत्रकारिता की यह विधा वैश्विक, रोमांचक व आकर्षक भी लगेगी।

स्वास्थ्य और ओषधि पर इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए GIJN की गाइड

यह गाइड दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य पत्रकारों में स्वतंत्र रूप से सबूतों का आकलन करने और किसी भी उत्पाद या नीति के जोखिम-लाभ अनुपात के सटीक मूल्यांकन की समझ विकसित करना है। जिससे वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या कदाचार को उजागर कर सकें। अपने दैनिक कार्यों के बीच अपनी सुविधा के अनुसार इस गाइड का अध्धयन किया जा सकता है।