ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म कांफ्रेंस 2023 के रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं

इस वर्ष का सम्मेलन, जीआईजेएन दो स्वीडिश भागीदारों के साथ मिलकर कर रहा है। लिनिअस विश्वविद्यालय में फोजो मीडिया इंस्टीट्यूट और स्वीडन के खोजी पत्रकारों का राष्ट्रीय संघ फ़ोरिनिंगन ग्रेवंडे जर्नलिस्टर इस बार सम्मेलन के मेज़बान हैं।

हमारे बारे में…

ग्लोबल इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म नेटवर्क (GIJN) दुनिया के मीडिया संगठनों का अंतर्राष्ट्रीय संघ है। हमारा मुख्य उद्देश्य वाच-डॉग यानि निगरानी की भूमिका निभा रहे इनवेस्टिगेटिव और डेटा जर्नलिज़्म करने वाले पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण और उनके बीच जानकारी का सहजता से आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म कॉन्फ्रेंस: एक पूर्वावलोकन

सम्मेलन का एक चौथाई भाग पूरी तरह से डेटा पत्रकारिता पर केंद्रित है। हम चर्चा और कार्यशालाओं के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेटा पत्रकारों को इकट्ठा कर रहे हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म कॉन्फ्रेंस के रजिस्ट्रेशन खुल चुके हैं

सम्मेलन में दुनिया भर के उत्कृष्ट पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ अनेकों विषयों पर जानकारी साझा करेंगे। अनेक महाद्वीपों में फैले प्रतिभागियों के कारण सम्मेलन के पांचों दिनों को अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से बाँटा गया है। सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दूसरे दिन मंगलवार, 2 नवंबर को अमेरिकी महाद्वीप के देशों से जुड़े पत्रकारों और विषयों की प्रमुखता रहेगी। अगला दिन 3 नवंबर बुधवार, यूरोप, अफ्रीका और अरब देशों के पर केंद्रित होगा। इसी तरह बृहस्पतिवार, 4 तारीख को एशिया और प्रशांत महासागर स्थित देशों के पत्रकार और विषय चर्चा के केंद्र बिंदु रहेंगे।