हिंदी
हाथियों और गैंडों के अलावा: वन्यजीव तस्करी रिपोर्टिंग करने के टिप्स
|
एक गैर-लाभकारी संगठन ऑक्सपेकर्स ने पर्यावरण पत्रकारों का एक समूह बनाकर ‘वाइल्डआई‘ तैयार किया। यह काफी उपयोगी डिजिटल टूल है। इसमें वन्यजीव तस्करी से संबंधित जब्ती, गिरफ्तारी, अदालती मामलों और सजा की जानकारी मिलती है। इसमें पत्रकारों सभी जानकारी निशुल्क मिलती है। इसके अनुसंधान के आधार पर पत्रकार अपनी जांच को आगे बढ़ा सकते हैं।