निगरानी मीडिया के लिए जीआईजेएन ने शुरू की परामर्श सेवा

जीआईजेएन परामर्श सेवा में अब व्यापार और प्रबंधन, कानूनी सहयोग, और सुरक्षा संबंधी नए संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें वॉचडॉग मीडिया संगठनों का गहन मूल्यांकन शामिल है। विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों की मदद से जीआईजेएन ऐसी उच्चस्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है।