leak journalism
खोजी पत्रकारिता या इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म क्या है?
|
गहन पड़ताल वाली खबरें, प्रोजेक्ट रिपोर्टिंग या खोजी पत्रकारिता लीक जर्नलिज्म से अलग है। लीक जर्नलिज्म में आमतौर पर सत्ता में बैठे लोगों से दस्तावेजों या जानकारियां हासिल कर तुरंत धमाकेदार खबरें के रूप में पेश की जाती हैं। जबकि खोजी पत्रकारिता व्यवस्थित तरीक़े से शोध आधारित रिपोर्ट है।