बिजनेस टूल्स: अध्याय 8 – आर्थिक सहयोग और ग्राहक प्रबंधन

हर मीडिया संस्थान को अपने ग्राहकों से सदस्यता शुल्क लेने तथा चंदा/दान दाताओं से आर्थिक सहयोग लेने के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। यदि कोई मीडिया संस्थान अपने ग्राहकों तथा चंदा दाताओं के बड़े आधार का निर्माण करना चाहे, तो इसके प्रबंधन के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया उपकरण जरूरी है।

बिजनेस टूल्स गाइड के इस खंड में ऐसे उत्पादों की जानकारी प्रस्तुत है। ये ऐसे उपकरण हैं, जो पाठकों से संपर्क संबंधी डेटा, सदस्यता शुल्क और दान का प्रबंधन करते हैं।
आर्थिक सहयोग प्रबंधन प्लेटफ़ार्म
Bloomerang

ब्लूमरैंग:  दान या आर्थिक सहयोग प्रबंधन के लिए कई गैर-लाभकारी मंच उपलब्ध हैं। जैसे, Blackbaud’s Raiser’s Edge and eTapestry, DonorPerfect, and NeonCRM इत्यादि। लेकिन इनकी तुलना में ‘ब्लूमरैंग‘ के पास कुछ खास है। यह अपने दान प्रबंधन सॉफ्टवेयर का एक सीमित संस्करण मुफ्त में उपलब्ध कराता है। इसमें अधिकतम 250 लोगों से वार्षिक एक लाख डॉलर तक की राशि लेने की सुविधा निशुल्क मिलती है। यदि आप इससे अधिक परिष्कृत टूल को आजमाना चाहते हैं, तो ‘डोनरबॉक्स‘ और गोफंडमी आपके लिए अच्छा विकल्प है। इनमें दाताओं को डेटा बनाकर उसका विश्लेषण करने की बेहतर सुविधा है। ‘ब्लूमरैंग‘ द्वारा समय-समय पर अपने सॉफ्टवेयर तथा अधिक राजस्व संग्रह पर केंद्रित कई कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है।

लागत: इसकी सामान्य योजना निशुल्क है। भुगतान आधारित योजना 19 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होती हैं।

भाषा: केवल अंग्रेजी।

Donorbox

डोनरबॉक्स – यह किसी वेबसाइट के जरिए मासिक या आवर्ती दान लेने का आसान तरीका है। इसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार फॉर्म बना सकते हैं। डोनरबॉक्स विभिन्न रूपों में भुगतान स्वीकार करके स्ट्राइप, पेपैल या एसीएच के माध्यम से संसाधित करता है, और फिर सीधे आपके बैंक खाते में पैसा जमा करता है। इसमें ‘दाता प्रबंधन प्रणाली‘ भी है जो दान राशि के आधार पर दाताओं को ट्रैक करने की अनुमति देती है। डोनरबॉक्स के पास ‘मेलचिम्प‘ और ‘सेल्सफोर्स‘ से जोड़ने की सुविधा भी है।

लागत: यह सॉफ्टवेयर मुफ्त है। इसमें पेमेंट प्रोसेसिंग चार्ज प्रति दान 1.5 प्रतिशत लिया जाता है।

भाषा: अंग्रेजी, स्पेनिश, चीनी, जर्मन, इतालवी, फ्रेंच, डच, डेनिश, डच, स्वीडिश, पुर्तगाली और जापानी। यह ऐसे 44 देशों में उपयोग के लायक है, जहां स्ट्राइप उपलब्ध है।

GoFundMe Charity

गोफंडमी चैरिटी: पहले इसे मुख्य रूप से व्यक्तिगत धन उगाहने के लिए जाना जाता था। लेकिन वर्ष 2017 में इसने गैर-लाभकारी संस्थाओं को धनसंग्रह की सुविधा देने वाले क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म ‘क्राउडराइज‘ को खरीद लिया। ‘गोफंडमी चैरिटी‘ में मासिक और आवर्ती दान के लिए एक दान-बॉक्स की सुविधा है। आप इसे किसी बेबसाइट, ब्रांडेड अभियानों और दाता विश्लेषण में जोड़ सकते हैं।

लागत:  फिलहाल यह मुफ्त है। इसमें पेमेंट प्रोसेसिंग चार्ज प्रति दान 1.9 प्रतिशत के साथ प्रति दान 0.30 डॉलर लिया जाता है। बड़े संगठनों से प्लेटफॉर्म शुल्क भी लिया जाता है। यह अभी प्रचार के लिए प्रोत्साहन दर है, जो भविष्य में बदल सकती है।

भाषा: 19 देशों में प्रचलित।

Pico

पिको: इसे ऑनलाइन मीडिया व्यवसायों के लिए ‘निर्माता अर्थव्यवस्था मुद्रीकरण सॉफ्टवेयर‘ के रूप में डिजाइन किया गया है। यह संपर्कों का प्रबंधन करने, साइट सामग्री का मुद्रीकरण करने, सदस्यता सेवाओं की स्थापना और पेवॉल्स को लागू करने, भुगतान और दान प्रसंस्करण में काफी उपयोगी है। साथ ही, यह ईमेल सूची और न्यूजलेटर साइनअप का विस्तार करने और मेलचिम्प जैसे अन्य मौजूदा टूल के साथ एकीकरण करने में मदद करता है। वर्तमान में पिको के पास नए ग्राहकों की प्रतीक्षा सूची है।

लागत: 500 संपर्कों तक के लिए यह निशुल्क है। इससे अधिक प्रत्येक 500 संपर्कों के लिए भुगतान आधारित संस्करण 5 डॉलर प्रति माह से शुरू होता है।

भाषा: केवल अंग्रेजी।

Salesforce

सेल्सफोर्स: यह सीआरएम डेटाबेस का दुनिया का सबसे बड़ा प्रदाता है। यह गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए क्लाउड-आधारित उपकरण प्रदान करता है, जिसमें अनुप्रयोगों की बड़ी श्रृंखला है। छोटे गैर-लाभकारी समाचार संगठनों के लिए ‘सेल्सफोर्स डॉट ओआरजी‘ के गैर-लाभकारी सफलता पैक काफी उपयोगी हैं। इनके जरिए दानदाताओं के प्रबंधन और संवाद, ईमेल सूचियों का विस्तार करने, रिपोर्ट बनाने और अनुदान निधि को ट्रैक करने में सुविधा होती है। लेकिन सेल्सफोर्स के सॉफ्टवेयर को स्थापित करना और उपयोग करना काफी जटिल है। इसलिए यदि आपके पास दाता आधार बढ़ाने की मजबूत योजना नहीं हो, तो यह आपके लिए नहीं है। इसके अलावा, इसमें आर्थिक बोझ भी अधिक आएगा। इसमें 10 उपयोगकर्ताओं तक के लिए मुफ्त है, लेकिन उसके लिए एक अनुबंध करना जरूरी है।

लागत: 10 उपयोगकर्ताओं के लिए निशुल्क, लेकिन 36 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाला बिक्री अनुबंध आवश्यक है। लाभकारी संगठनों अपने सब्सक्रिप्शन और मार्केटिंग के प्रबंधन करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क का निर्धारण आपके द्वारा ली गई सेवाओं पर निर्भर करेगा।

भाषा: 16 भाषाओं में पूर्ण समर्थित भाषाएँ। कुछ अन्य भाषाओं में एंड-यूजर्स के लिए समर्थित।

Streak

स्ट्रीक: यह एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन है। यह आपके जीमेल खाते को वर्कफ्लो प्रबंधन टूल और सीआरएम में बदल देता है। आप किसी परियोजना के लिए ‘पाइपलाइन‘ में कुछ ईमेल, कार्य और कैलेंडर ईवेंट असाइन कर सकते हैं। इस ‘पाइपलाइन‘ को कई उपयोगकर्ताओं के साथ साझा किया जा सकता है। वे सभी लोग इस पर नोट्स बना सकते हैं, स्वचालित रूप से परियोजना से संबंधित सभी संचार प्राप्त कर सकते हैं। स्ट्रीक हमें नोट्स और सूचनाओं के साथ गूगल स्प्रेडशीट में संपर्कों को सहेजने, उन्हें विशिष्ट मेलिंग सूचियों को असाइन करने और फिर सूचियों को सीधे ईमेल करने की सुविधा देता है। इसमें ईमेल, प्रोजेक्ट और संवाद को ट्रैक करके प्रदर्शित करने की काफी सुविधाएं हैं।

लागत : इसमें 500 संपर्क तक के लिए बेसिक प्लान मुफ्त में उपलब्ध है। सशुल्क योजना 15 डॉलर प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह से शुरू होती है।

बिजनेस टूल्स: अध्याय 7 – सामग्री प्रबंधन प्रणाली

मीडिया संगठनों के लिए ‘कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम‘ (सामग्री प्रबंधन प्रणाली) भी जरूरी है। इस अध्याय में ‘वेब प्रकाशन‘ और ‘सामग्री प्रबंधन प्लेटफॉर्म‘ की पूरी जानकारी दी गई है। इसमें ‘वर्डप्रेस‘ पर केंद्रित किया गया है, क्योंकि यह सभी जगहों पर आसानी से उपलब्ध है तथा इसमें ‘ऐड-ऑन‘ की भी अच्छी सुविधा है।
‘वर्डप्रेस‘ और ‘प्लग-इन‘
WordPress

वर्डप्रेस: यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय ‘सामग्री प्रबंधन प्रणाली‘ है। यदि आप इस गाइड को ऑनलाइन पढ़ रहे हों, तो संभवतः आप इसे किसी ‘वर्डप्रेस साइट‘ पर ही पढ़ रहे होंगे। इंटरनेट की 40 फीसदी सामग्री वर्डप्रेस पर बनी है। संभव है कि आपकी साइट भी ‘वर्डप्रेस‘ पर बनी हो।

‘वर्डप्रेस‘ के दो हिस्से हैं- ‘वर्डप्रेस डॉट ओआरजी‘ तथा ‘वर्डप्रेस डॉट कॉम‘। दोनों की अलग अलग सेवाएं हैं। वर्डप्रेस डॉट ओआरजी में आप एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम पा सकते हैं। यह मुफ्त है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी खुद की होस्टिंग सेट करें। आपको अपना ‘डोमेन नाम‘ लेना होगा।

‘वर्डप्रेस डॉट कॉम‘ द्वारा एक ऐसा उत्पाद बेचा जाता है जिसमें सीएमएस, होस्टिंग और डोमेन नाम सेवा- तीनों उपलब्ध है। इसके अलावा थीम का एक पूर्व निर्धारित सेट और ग्राहक सेवा भी उपलब्ध है। आपके द्वारा भुगतान किए गए शुल्क के अनुसार एनालिटिक्स और एसईओ जैसी अतिरिक्त कार्यक्षमताएं भी मिल जाएगी।

‘वर्डप्रेस डॉट ओआरजी‘ काफी बहुमुखी है। यह आपको वर्डप्रेस ऐड-ऑन की तमाम सुविधाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। किसी छोटी परियोजना के लिए इसकी होस्टिंग सेवा का उपयोग करना बेहद आसान है। ‘वर्डप्रेस‘ के लिए दो प्रकार के एक्सटेंशन हैं। पहला- ‘प्लग-इन‘, जो आपकी वेबसाइट और बैकएंड संबंधी काम के तरीकों में मदद करते हैं। दूसरा- ‘थीम‘, जो वेबसाइट के रंगरूप को बेहतर करके आकर्षक बनाते हैं। प्लग-इन और थीम आपको मुफ्त मिल सकते हैं, या फिर फ्रीमियम या सशुल्क भी हो सकते हैं। ‘फ्रीमियम‘ में बुनियादी सुविधाएं निशुल्क मिलती हैं तथा उन्नत सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़ता है। इस गाइड के अन्य अध्याय में ‘मेलचिंम्प‘ और ‘कोरल प्रोजेक्ट‘ जैसे कई उत्पादों की चर्चा की गई है, जो ‘वर्डप्रेस‘ के ‘प्लग-इन‘ उपलब्ध कराते हैं।

लागत: यदि आपने होस्टिंग और डोमेन नाम खुद भुगतान करके ले रखा हो, तो ‘वर्डप्रेस डॉट ओआरजी‘ की सुविधाएं निःशुल्क मिल सकती हैं। ‘वर्डप्रेस डॉट कॉम‘ का बेसिक बिजनेस प्लान 25 डॉलर प्रतिमाह पर उपलब्ध है।

 

भाषा: ‘वर्डप्रेस डॉट कॉम‘ 17 भाषाओं में उपलब्ध है। ‘वर्डप्रेस डॉट ओआरजी‘ या वर्डप्रेस के किसी भी प्लग-इन के लिए देखें – translate.wordpress.org  – यहां आपको पता चल जाएगा कि कौन सी सुविधाओं का अनुवाद किन भाषाओं में किया गया है।

मीडिया संगठनों के लिए उपयोगी कुछ अन्य ‘प्लग-इन‘

DocumentCloud

डोक्यूमेंट क्लाउड: इसके ‘प्लग-इन‘ को आप एडोब के ‘डोक्यूमेंट क्लाउड‘ साइट पर आसानी से प्राथमिक स्रोत दस्तावेजों को एम्बेड करके अपलोड कर सकते हैं।

लागत: यह निशुल्क है।

Editorial Calendar

एडिटोरियल कैलेंडर: इसमें आप अपनी सभी अनुसूचित (शिड्यूल्ड) पोस्ट को कैलेंडर के रूप में देख सकते हैं। किसी भी पोस्ट को बेहद आसानी से ड्रैग एंड ड्रॉप करके स्थानांतरित कर सकते हैं। उनकी तारीख और समय बदलकर पुनर्निर्धारित भी कर सकते हैं। किसी ड्राफ्ट पोस्ट का प्रबंधन करने और विषय (सब्जेक्ट लाइन) को संपादित करने की सुविधा भी है।

लागत: यह निशुल्क है।

भाषा: अंग्रेजी, डेनिश, डच, फ्रेंच, ग्रीक, इतालवी, जापानी, रूसी, स्पेनिश और स्वीडिश।

Jetpack

जेटपैक: यह वर्डप्रेस ऑटोमेटिक के अंतर्गत आता है। यह सिंगल प्लग-इन फीचर की व्यापक श्रृंखला का पैकेज है। जेटपैक आपकी साइट को सुरक्षा भी प्रदान करता है। यह किसी वायरस के हमलों को रोकता है और इसमें एंटी-स्पैम और एंटी-मैलवेयर सुविधाएं भी मिलती हैं। यह स्वचालित साइट बैकअप भी उपलब्ध कराता है। यह आपकी वेबसाइट संबंधी ऐसे आँकड़े भी प्रदान करता है, जिन्हें वर्डप्रेस डॉट ओआरजी के साइट्स में शामिल नहीं किया गया हो।

इसमें अन्य विशेषताएं भी हैं। जेटपैक में ‘संपर्क फॉर्म‘ बनाने के लिए टेम्प्लेट उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया पर स्वचालित पोस्टिंग की भी सुविधा है। इसमें बड़ी फोटो को लोड करने का समय तेज करने और गूगल एनालिटिक्स से लिंक करने की सुविधा भी है। यदि आपको जेटपैक द्वारा उपलब्ध कराने वाली सारी सुविधाओं की जरूरत न हो, तो यह वर्डप्रेस डॉट ओआरजी साइट में कुछ आवश्यक कार्य जोड़ देता है। आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि किन अतिरिक्त प्लग-इन के साथ अपनी वेबसाइट के किन पहलुओं को अपने हिसाब से ठीक करना चाहिए।

लागत: इसकी निशुल्क योजना में कुछ सुविधाएं मिलती हैं, सभी नहीं। बेसिक दैनिक साइट बैकअप 4.77 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होता है।

भाषा: यह 44 भाषाओं में उपलब्ध है।

Largo

लार्गो: यह ‘इंस्टीट्यूट फॉर ननप्रोफिट न्यूज‘ द्वारा समाचार वेबसाइटों के लिए विकसित एक वर्डप्रेस थीम है।

लागत: यह निशुल्क है।

भाषा: इसमें वर्डप्रेस डॉट ओआरजी के समान भाषाओं की सुविधा है।

Ninja Forms

निन्जा फॉर्म: इसके जरिए बेहद आसानी से फॉर्म बनाए जा सकते हैं। इसमें वेबसाइट के आगंतुकों से फीडबैक लेने की काफी सुविधा है। यह सर्वेक्षण संबंधी जवाब, संपर्क जानकारी और अन्य डेटा एकत्र करने में उपयोगी है। यह दर्शकों को फाइलें अपलोड करने और ‘पेपैल‘ के जरिए दान भेजने की सुविधा भी देता है।

लागत: यह निशुल्क है। इसका व्यापक टेम्पलेट लाइब्रेरी के साथ सशुल्क संस्करण भी उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए इसकी जरूरत नहीं है।

भाषा: यह 24 भाषाओं में उपलब्ध है।

Snowball

स्नोबॉल: यह एक इंटरैक्टिव एडिटर है। यह आपको लंबे लेख तैयार करने की सुविधा देता है। इसमें विभिन्न मीडिया प्रकारों और डिजाइन तत्वों जैसे वीडियो, डेटा विजुअलाइजेशन और पुल कोट्स शामिल हैं। इसे ऐसे लोगों द्वारा उपयोग करने योग्य बनाया गया है, जिनके पास कोडिंग का अनुभव नहीं है। यह लेख के प्रत्येक अनुभाग के लिए प्रासंगिक एचटीएमएल को संपादित करने में आसान ब्लॉकों में विभाजित करता है।

लागत: यह निशुल्क है।

StoryForm

स्टोरीफॉर्म: यह एक वर्डप्रेस प्लग-इन है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करता है। यह लंबी स्टोरीज के बेहतर लेआउट के लिए अनुकूलन योग्य टेम्पलेट्स का एक सेट है। यह कैप्शन प्लेसमेंट, थंबनेल छवियों को अनुकूलित करना, आवश्यकतानुसार पूर्णस्क्रीन वीडियो या फोटो के उपयोग में मदद करता है। स्टोरीफॉर्म यह भी सुनिश्चित करेगा कि आपके वेबसाइट का लेआउट सभी ब्राउजरों और मोबाइल पर एक समान दिखे।

लागत: प्रति माह एक स्टोरी के लिए यह निशुल्क है। शुल्क आधारित संस्करण में अधिक स्टोरीज की सुविधा है।

Woocommerce

वूकॉमर्स: यह ‘ऑटोमेटिक‘ द्वारा निर्मित है। इसी कंपनी ने वर्डप्रेस बनाया था। ‘वूकॉमर्स‘ वर्डप्रेस के लिए एक निःशुल्क ईकॉमर्स प्लग-इन है। यह आपकी साइट को किसी भुगतान प्रोसेसर से जोड़ता है। जैसे- पेपाल, स्ट्राइप इत्यादि। इस सुविधा के कारण आप वर्डप्रेस साइट के जरिए कोई सामान बेचने या दान स्वीकार करने में सक्षम होते हैं। प्रतिवर्ष 199 डॉलर की दर से ‘वूकॉमर्स‘ एक प्रीमियम सेवा भी देता है जिसमें सदस्यता सेवाओं को समायोजित किया जाता है।

लागत: आपके लेन-देन की मात्रा के आधार पर इसके शुल्क का निर्धारण होता है।

Wordfence

वर्डफेन्स: वर्डप्रेस साइट के लिए यह एक ‘सुरक्षा प्लग-इन‘ है। यह फायरवॉल टूल, मैलवेयर, बॉट्स और कमेंट स्पैमिंग से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी हैं। जैसे, आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए वर्डप्रेस प्लग-इन में सुरक्षा संबंधी समस्याओं का पता लगाना।

लागत: इसके निशुल्क संस्करण में ऐसी अधिकांश विशेषताएं मौजूद हैं जिनकी छोटी वेबसाइटों को आवश्यकता हो। प्रीमियम संस्करण 99 डॉलर प्रतिवर्ष (8.25 डॉलर प्रतिमाह) से शुरू होता है।

भाषा: अंग्रेजी, स्पेनिश, चेक, डच और चीनी।

Yoast

योआस्त: यह वर्डप्रेस के लिए सबसे लोकप्रिय एसईओ प्लग-इन है। यह मुफ्त और सशुल्क दोनों तरह के संस्करण प्रदान करता है। सशुल्क संस्करण काफी अधिक कार्यक्षमता प्रदान करता है। जैसे, डेड लिंक का स्वचालित रूप से पता लगाना, कई भाषाओं में कीवर्ड की सुविधा देना, किसी साइट को इस योग्य बनाना ताकि उसकी पोस्ट गूगल न्यूज में आ सके।

लागत: इसका निशुल्क संस्करण भी उपलब्ध है। अधिक सुविधाओं वाले प्रीमियम संस्करण का शुल्क 89 डॉलर वार्षिक है।

भाषा: यह 32 भाषाओं में उपलब्ध है।

Newspack

न्यूजपैक: यह छोटे एवं मध्यम आकार के न्यूजरूम के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रस्तुत करता है। यह ‘वर्डप्रेस डॉट कॉम‘ और ‘गूगल न्यूज इनीशिएटिव‘ की एक परियोजना है। यह होस्ट की गई एक साइट प्रदान करता है जो प्लग-इन तथा ऐसी अन्य सुविधाओं के साथ पूर्व-कॉन्फिगर की जाती है, जो पत्रकारिता संगठनों के लिए आवश्यक हो। इनमें दान लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने, पाठकों की टिप्पणियों, न्यूजलेटर साइन-अप की सुविधा, एसईओ, अनुकूलित छवि और वीडियो लोडिंग जैसी काफी सुविधाएं शामिल हैं। न्यूजपैक लगातार विकास की दिशा में है। इसका दुनिया भर में काफी बड़ा और सक्रिय उपयोगकर्ता समुदाय है जो एक-दूसरे के साथ-साथ सॉफ्टवेयर के डेवलपर्स से जुड़ा है। यदि आपका संगठन इसका खर्च वहन कर सके तो आप इसे ले सकते हैं। न्यूजपैक इस गाइड में वर्णित कई उपकरणों को चुनने, सदस्यता लेने और स्थापित करने में शामिल बहुत सारे श्रम से बचने का एक आसान तरीका है। इसका मूल्य आपको महंगा लग सकता है, लेकिन इसका उपयोग आपकी श्रम लागत में काफी बचत कर सकता है। खासकर यदि आपके संगठन में वेब डेवलपर्स नहीं हों।

लागत: प्रकाशन के वार्षिक राजस्व के आधार पर शुल्क का निर्धारण होता है। वार्षिक 250000 डॉलर तक राजस्व वाले समाचार संगठनों के लिए इसका बेसिक प्लान 500 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होता है। न्यूजपैक का उपयोग करने के योग्य होने के लिए समाचार संगठनों को कई विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना पड़ता है।

भाषा: यह कई भाषाओं में उपलब्ध है। न्यूजपैक के वर्तमान उपयोगकर्ताओं में से एक-तिहाई यू.एस. के बाहर स्थित हैं।
वर्डप्रेस के विकल्प
Wix and Squarespace एक जैसे उत्पाद हैं जो होस्टिंग और डोमेन नाम सेवाओं के साथ सीएमएस को पैकेज करते हैं। आप इसके किसी पूर्व-निर्मित टेम्प्लेट के सेट जरिए आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। इसमें विभिन्न तत्वों को ड्रैग-एंड-ड्रॉप कर सकते हैं। इनमें अतिरिक्त सुविधाएँ भी हैं। जैसे, एसईओ, ई-कॉमर्स क्षमता, ईमेल सूची प्रबंधन।

विक्स के पास एक निःशुल्क विकल्प भी है। लेकिन डोमेन नाम संबंधी सेवाएं केवल भुगतान आधारित संस्करण में है। अन्यथा आपकी वेबसाइट yourwebsite.wix.com में होगी। इनमें से कोई भी उपकरण व्यापक अनुकूलन की अनुमति नहीं देता है। यहां तक कि जानकार उपयोगकर्ता भी इसके कोड को देख या संपादित नहीं कर सकते हैं। दोनों उत्पाद किसी मुख्यतः व्यावसायिक परियोजनाओं के उपयोग के लायक बनाए गए हैं। यदि आप एक साफ-सुथरी, सरल वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपके पास बजट है, तो इनमें से किसी एक सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

लागत: इन दोनों का बेसिक बिजनेस प्लान 18 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होता। दोनों की सुविधाओं में थोड़ी भिन्नता है।

भाषा: विक्स – अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच, जर्मन, पोलिश, इतालवी, रूसी, जापानी, कोरियाई, तुर्की, चीनी, थाई, स्वीडिश, नॉर्वेजियन, डच, डेनिश, हिंदी और चेक।

भाषा: स्कवरस्पेस – अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश।

Drupal और  Joomla!

मानव तस्करी की रिपोर्टिंग के दौरान कैसे रहें सुरक्षित

अपने देश में मानव तस्करी पर रिपोर्टिंग में एक अतिरिक्त जोखिम मौजूद है। आपकी खबर प्रकाशित होने के बाद एक विदेशी पत्रकार की तरह आपके पास देश छोडकर जा़ने का विकल्प नहीं है। इसलिए एनी केली ने सुझाव दिया कि आपके ऊपर ऐसे लोग हों, जो आपका समर्थन करें। आपकी खबरों को उच्चस्तरीय समर्थन मिलना महत्वपूर्ण है। ऐसी मदद पाने के लिए किसी बड़े या अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ साझेदारी करना लाभदायक होगा।

डेटा जर्नलिज़्म: पत्रकारों के लिए ‘मानक विचलन’ से सबंधित 4 जरूरी बातें

डेटा के मानकीकरण की प्रक्रिया में प्रत्येक संख्यात्मक डेटा बिंदु को डेटासेट के ‘मानक विचलन’ से विभाजित किया जाता है। ऐसा करने से माप की इकाइयों में परिवर्तन होता है। सामान्य इकाइयों जैसे औंस, इंच, पाउंड या किलोग्राम का उपयोग करके निष्कर्ष बताने के बजाय इन्हें ‘मानक विचलन’ के रूप में रिपोर्ट करना चाहिए।

पत्रकारों को ‘सांख्यिकीय महत्व’ पर ये 5 बातें अवश्य जानना चाहिए

अकादमिक पत्रिकाएं अक्सर ‘सांख्यिकीय महत्व’ वाले परिणामों के साथ अनुसंधान को प्राथमिकता देती हैं। इसलिए शोधकर्ता अक्सर उस दिशा में अपने प्रयास केंद्रित करते हैं। कई अध्ययनों से पता चलता है कि सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण निष्कर्षों वाले रिसर्च पेपर्स के प्रकाशित करने की अधिक संभावना रहती है।

आपकी जासूसी या पीछा किया जा रहा है तो क्या करें?

कोई भी जासूस आपकी निगरानी के लिए पहले से किसी स्थान की योजना तभी बना सकेगा, जब उसे आपका शेड्यूल मालूम हो। इसलिए अपना शेड्यूल हमेशा गोपनीय रखें। आप ‘सिग्नल‘ और ‘प्रोटॉनमेल‘ जैसे एन्क्रिप्टेड संचार प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। अपने डिजिटल पासवर्ड पर दो-चरण प्रमाणीकरण का उपयोग करें। यदि आप डिजिटल सुरक्षा रखेंगे, तो किसी जासूस के पास आपके संचार और शेड्यूल की जानकारी नहीं होगी। तब वह पहले से कोई योजना नहीं बना सकेगा। ऐसे में वह सिर्फ आपकी शारीरिक गतिविधियों और परिवहन के अनुसार पीछा करने को मजबूर हैं।

9 गलतियां जो खोजी पत्रकार अक्सर करते हैं

मैंने एक ऐसे व्यक्ति के साथ जवाबदेही साक्षात्कार में जल्दबाजी करने की गलती कर दी। मुझे संदेह था कि उस मामले में उस व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध है, यानी वह एक बुरा अभिनेता था। वह मेरे लिए एक मुश्किल स्रोत था। मैंने अपनी जांच के प्रारंभ में ही उससे साक्षात्कार कर लिया। मुझे यह उम्मीद थी कि बाद में अधिक कठिन प्रश्नों के साथ दूसरा साक्षात्कार कर लूंगी। लेकिन मैंने गलत समझा था।

तानाशाही का खेल: ऐसे समझें पत्रकार

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मीडिया को जनता दुश्मन बताकर पत्रकारों पर हमले करना। सरकार की कमियों को उजागर करने वाली खबरों को ‘नकली समाचार’ कहकर  खारिज करना। गलत जानकारी या वैकल्पिक झूठे तथ्यों के जरिए वैध और वास्तविक जानकारी को नीचा दिखाना। मीडिया के माहौल को अगंभीर और अविश्वसनीय करके भ्रम की स्थिति पैदा करना। सच के प्रति लोगों की जिज्ञासा कम करना।

« Previous PageNext Page »