ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस #GIJC21 के रजिस्ट्रेशन खुल चुके हैं। यदि आप खोजी पत्रकारों (Investigative Journalists) के इस वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण, पहली बार यह सम्मेलन #GIJC21, 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में दुनिया भर के उत्कृष्ट पत्रकार और मीडिया विशेषज्ञ अनेकों विषयों पर जानकारी साझा करेंगे। अनेक महाद्वीपों में फैले प्रतिभागियों के कारण सम्मेलन के पांचों दिनों को अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से बाँटा गया है। सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दूसरे दिन मंगलवार, 2 नवंबर को अमेरिकी महाद्वीप के देशों से जुड़े पत्रकारों और विषयों की प्रमुखता रहेगी। अगला दिन 3 नवंबर बुधवार, यूरोप, अफ्रीका और अरब देशों के मुद्दों पर केंद्रित होगा। इसी तरह बृहस्पतिवार, 4 तारीख को एशिया और प्रशांत महासागर स्थित देशों के पत्रकार और विषय चर्चा के केंद्र बिंदु रहेंगे। इन सभी दिवसों पर पैनल चर्चा, कार्यशालाएं और नेटवर्किंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में आप दुनिया के प्रमुख पत्रकारों और मीडिया के विषय विशेषज्ञों से संपर्क स्थापित कर सकेंगे।
पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए (Early Bird Ticket) अभी 100 डॉलर में 20 सितंबर तक उपलब्ध है। इसके बाद सामान्य रजिस्ट्रेशन $125 देकर 25 अक्टूबर तक कराया जा सकता है। विद्यार्थियों को मात्र $50 के शुल्क के साथ प्रवेश मिल सकता है।
यदि आप यह शुल्क वाहन करने में सक्षम नहीं है और आप किसी विकासशील या पिछड़े देश में रहते हैं तो फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप के आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।
सम्मेलन का एशिया-पेसिफिक दिवस जो की गुरुवार 4 नवंबर को है, ऑस्ट्रेलिया के Judith Neilson Institute (JNI) द्वारा सहप्रयोजित किया जाएगा। इसके तहत JNI, Sydney Convention Centre में एक भौतिक रूप से उपस्थिति वाला एक दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम को सम्मेलन के सभी विश्वव्यापी प्रतिभागी ऑनलाइन देख सकेंगे। यदि आप ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, तब भी आप पूरे पांचों दिनों के सम्मेलन में हिस्सेदारी करने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।
#GIJC21 में कुल 65 सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह सत्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ खोजी पत्रकारों द्वारा विभिन्न तकनीकों जैसे: ऑनलाइन सर्च, डेटा जर्नलिज्म, सैटेलाइट इमेजरी, क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट, वीडियो फॉरेंसिक, पॉडकास्ट, डॉक्यूमेंट्री पर होंगे। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन, भ्रष्टाचार, संगठित अपराध, स्वास्थ्य और ओषधि, जनजातीय मुद्दे, चुनाव, महिला और खोजी पत्रकारिता के विषयों पर भी चर्चा होगी। सम्मेलन में पत्रकारों के अवसाद, हवाई जहाज की उड़ानों पर नजर रखना, कैसे अपने मीडिया संस्थान के लिए पैसा इकट्ठा करें और पत्रकारों के लिए नवीनतम सिक्योरिटी टिप्स पर भी बातचीत होगी।
दुनिया के पत्रकार हमारे सम्मेलनों को “The World Expo of Muckraking” क्यों कहते हैं। जानने के लिए यहाँ रजिस्टर करें। ज़्यादा जानकरी के लिए सम्पर्क करें: gijc21@gijn.org.