2021 ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस इस साल 01 से 05 नवंबर के बीच पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। दो वर्षों के अंतराल पर होने वाली यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस खोजी पत्रकारिता में होने वाले नए परिवर्तनों और नए आयामों पर केंद्रित होगी। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रायोगिक पैनल-डिस्कशन, वर्कशॉप इत्यादि आयोजित किए जाएंगे। फील्ड पर काम कर रहे उत्कृष्ट और चर्चित पत्रकार डाटा एनालिसिस, ऑनलाइन रिसर्च और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। जीआईजेएन वर्ष 2001 से अब तक 8000 से ज्यादा रिपोर्टरों को प्रशिक्षित कर चुका है जो अलग-अलग देशों में खोजी पत्रकारिता के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता का झंडा ऊंचा किए हुए हैं।
इस साल की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस (#GIJC21) में वैश्विक शेड्यूल के अंतर्गत भौगोलिक क्षेत्र और महाद्वीपों के हिसाब से कार्यक्रमों की रूपरेखा सृजित की गई है। इसके अंतर्गत दर्जनों संवाद और कार्यशालाएं विभिन्न भाषाओं में अनुवादित होंगी। इस सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को आपस में संबंध कायम करने तथा नेटवर्क बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे।
GIJC21 के पांच दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में प्रविष्टि का शुल्क मात्र $100 है। लेकिन किसी कारणवश आप यह शुल्क वहन नहीं कर पा रहे हैं तो, जीआईजेएन विकासशील और परिवर्तनशील देशों के चुनिंदा पत्रकारों को फैलोशिप प्रदान करेगा। हम अपने प्रायोजकों के सहयोग से कुछ आवेदकों का शुल्क इसके अंतर्गत माफ करेंगे। इसके लिए आपको केवल हमें इस बात के लिए आश्वस्त करना होगा की आप जीआईजेएन के इस सम्मेलन से प्राप्त प्रशिक्षण और अनुभव को आगे खोजी पत्रकारिता के विकास में उपयोग करेंगे। जीआईजेएन फैलोशिप के विजेताओं को सितंबर के अंत में ई-मेल से सूचित करेगा।
फैलोशिप के लिए योग्यता
+ यह फैलोशिप विकासशील और परिवर्तनशील देशों के पूर्णकालिक प्रिंट, ऑनलाइन, टेलीविजन, वीडियो, रेडियो या मल्टीमीडिया पत्रकारों के लिए खुली है। वे, अंशकालिक पत्रकार जिनका मूल कार्य पत्रकारिता है वह भी आवेदन कर सकते हैं। वह देश जहां के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें।
+ आवेदन करने वाले पत्रकारों के लिए खोजी या डेटा पत्रकारिता का अनुभव अतिरिक्त योग्यता है, हम ऐसे पत्रकारों का स्वागत करते हैं।
+ आवेदन करने वाले पत्रकारों के लिए अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। उनके पास पैनल डिस्कशन और कार्यशालाओं में उपयोग की जाने वाली अंग्रेजी की बातचीत समझने की क्षमता होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों के लिए GIJC21 में पाँचो दिनों के कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश मिलेगा तथा बाद में सम्मेलन के वीडियो, आवश्यकता पड़ने पर, देखने की सुविधा होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2021 है। चयनित पत्रकारों को ईमेल से सूचना सितंबर 2021 के अंत में दी जाएगी।
आवेदनों की अधिक संख्या होने के कारण हम प्रत्येक आवेदक को व्यक्तिगत तौर पर उनके आवेदन की स्थिति के बारे में नहीं बता पाएंगे। कृपया आवेदन की मार्गदर्शिका और फार्म को ध्यान से पढ़ें। यदि आपको अपने किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो आप हमें लिख सकते हैं fellowships@gijn.org
फैलोशिप और सम्मेलन की अद्यतन जानकारी तथा जीआईजेएन में उपलब्ध अन्य अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें।